India left-arm spinner Shahbaz Nadeem on Thursday revealed how former captain MS Dhoni's advice helped him get the wicket of Windies legend Chris Gayle during an IPL match against RCB.Nadeem remembered, getting Gayle out with the same delivery when he was playing for the Delhi Daredevils against the Royal Challengers Bangalore.
शाहबाज नदीम ने आकाश चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर बताया की किस तरह उन्होने चाइनामैन गेंदबाजी शुरू कर दी थी, सभी कहते थे क्रिस गेल बाएं हाथ के स्पिनरों को काफी परेशान करते हैं, इसलिए गेल के बारे में सोचते हुए मैंने दो साल तक चाइनामैन गेंदबाजी की प्रैक्टिस की, और किस तरह महेंद्र सिंह धोनी की सलाह पर उन्होने गेल का विकेट भी निकाला था।
#MSDhoni #ShahbazNadeem #ChrisGayle